फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है कुछ ही दिनों में करवा चौथ आने वाला है और उसके बाद दिवाली | इस दिन हर महिला चाहती है कि वह सुंदर दिखें. इसके लिए महिलाएं करवा चौथ से पहले ही पार्लर में जाकर स्किन पर कई तरह की चीजें करवाती हैं. लेकिन आप घर बैठे भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं और इसके लिए आपको हजारों रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आज हम आपको हरी मटर से ग्लोइंग स्किन पाने का राज बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं
#PeaScrub #PeaFacial